इस्लामी इंक़ेलाब के नेता के प्रतिनिधियों ने, जो शहीद सैयद हसन नसरुल्लाह और शहीद सैयद हाशिम सफ़ीउद्दीन के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए लेबनान पहुंचे थे, आज दोपहर को सूर शहर के दैर क़ानून अन्नहर इलाक़े में बहादुर व बलिदानी मुजाहिद सैयद हाशिम सफ़ीउद्दीन के पाकीज़ा शव के अंतिम संस्कार में शिरकत की।