16/07/2025
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने बुधवार 16 जुलाई 2025 को न्यायपालिका के प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारियों और पूरे देश की उच्च अदालतों के प्रमुख न्यायाधीशों से मुलाक़ात में हाल में थोपे गए युद्ध में ईरानी राष्ट्र के महान कारनामे की सराहना करते हुए हमलावरों के अनुमानों व षड्यंत्रों की विफलता पर ज़ोर दिया।
02/09/2023
पड़ोसियों से मतभेद निपटाने और मुल्कों और महाद्वीपों जैसे दक्षिणी अमरीका, पूर्वी एशिया और अफ़्रीक़ा से कई ‎तरह के संबंधों को विकसित करने की इस्लामी गणराज्य की मौजूदा हुकूमत की नीति बहुत अच्छी और दुरुस्त नीति ‎है। ‎ इमाम ख़ामेनेई 30 अगस्त 2023